गदरपुर: उत्तरायणी पर्व के मौके पर पर्वतीय जन मंगल सेवा समिति ने गदरपुर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में उत्तराखंड संस्कृति पर आधारित कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. कार्यक्रम को देखने के लिए यहां भारी जनसैलाब उमड़ा.
बता दें कि उत्तराखंड की संस्कृति और धरोहर को बचाए रखने के लिए गदरपुर में उत्तरायणी पर्व मनाया जाता है. इसमें कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. जिसमें उत्तराखंड के प्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुति देते हैं. इस तरह के आयोजनों के जरिए पर्वतीय जन मंगल सेवा समिति पर्वतीय सांस्कृति को धरातल पर लाने की कोशिश कर रही है.
पढ़ें-सीएम पद पाने के लिए कभी किसी की मदद नहीं ली: त्रिवेंद्र