काशीपुर:सावन का पूरा महीना भगवान शिव की आराधना का माह माना जाता है. काशीपुर के भीम शंकर मोटेश्वर महादेव समेत नगर के विभिन्न शिवालयों पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई. मोटेश्वर महादेव मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालु कतार में खड़े दिखाई दिए. इस दौरान सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन किया गया.
सावन का पहला सोमवार: मोटेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं ने की पूजा - crowds gathered in temples on first monday of sawan
सावन का पहला सोमवार है. सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है, इसलिए इस माह की महत्ता बढ़ जाती है. काशीपुर में सावन के पहले सोमवार में भीम शंकर मोटेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों की लंबी कतार देखने को मिली.
काशीपुर
पढ़ें:कैलाश से चलकर ससुराल पहुंचे भगवान शिव, एक माह तक यहीं से करेंगे सृष्टि का संचालन
पुरोहित पंडित सार्थक शर्मा ने बताया कि बांसिया वाले मंदिर में शासन-प्रशासन के द्वारा दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है. जहां सोशल- डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए भक्त दर्शन कर रहे हैं.
Last Updated : Jul 6, 2020, 1:21 PM IST