उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बच्चा चोर समझ भीड़ ने कर दी युवक की पिटाई, पुलिस ने बताया मानसिक रोगी - रुद्रपुर न्यूज

किच्छा कोतवाली क्षेत्र के पुराना गल्ला मंडी में बीती रात भीड़ ने मानसिक रूप से बीमार एक युवक की पिटाई कर दी. युवक पर बच्चा चोरी का आरोप है.

पिटाई

By

Published : Aug 28, 2019, 2:06 PM IST

रुद्रपुरः देश के विभिन्न भागों में भीड़ द्वारा इंसाफ करने की घटनाओं को लेकर देश की राजनीति काफी गरमायी है. उधम सिंह नगर जिले में भी कुछ ऐसी ही घटना सामने आई है. जानकारी के अनुसार किच्छा कोतवाली क्षेत्र के पुराना गल्ला मंडी में बीती रात एक युवक को भीड़ ने कपड़े उतारकर इतना पीटा कि वह लहूलुहान हो गया.

आरोप है कि युवक बच्चे को उठाकर ले जा रहा था. जिसके बाद भीड़ ने पकड़कर पहले उसकी जमकर पिटाई की और बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया.

युवक की बच्चा चोरी के आरोप में पिटाई.

दरअसल, बीती रात को किच्छा कोतवाली क्षेत्र के पुराना गल्ला मंडी में उस वक्त हड़कंम्प मच गया, जब कुछ लोगों द्वारा एक युवक को मुहल्ले के बच्चे को ले जाते हुए देखा गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने युवक को रंगे हाथों पकड़ लिया. लोगों द्वारा आरोपी युवक के कपड़े उतारकर जमकर पिटाई की गई.

यह भी पढ़ेंःप्रोजेक्ट मैनेजर ने रेल लाइन से सरिया चोरी कर रहीं 3 महिलाओं को रंगे हाथ पकड़ा, भेजा जेल

जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आयी. लोगों का आरोप है कि युवक के साथ कुछ और लोग भी थे. आरोपी वार्ड नम्बर 12 किच्छा का निवासी है. पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक मानसिक रूप से बीमार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details