रुद्रपुर:शारदीय नवरात्रि आज से शुरू हो गई है. नवरात्रि के पहले दिन लक्ष्मी नारायण मंदिर और प्राचीन शिव मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. श्रद्धालुओं मां दुर्गा की पूजा-अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना कर रहे हैं. इसी बीच पूरा वातावरण भक्तिमय और मां के जयकारों से गूंज उठा.
पहले दिन मां शैलपुत्री की होती है पूजा:नवरात्रि के नौ दिनों में देवी के नौ रूपों की विशेष आराधना होती है. जिसमें पहले दिन मां दुर्गा की शैलपुत्री के रूप में पूजा की जाती है. कहा जाता है कि शैलपुत्री की विधि-विधान से पूजा करने पर सुख समृद्धि आती है. पहले दिन ॐ देवी शैलपुत्र्यै नमःमंत्र का 108 बार जाप करते हुए मां शैलपुत्री का आह्वान करें. मां शैलपुत्री हिमालय राज की पुत्री है, इसलिए मां को शैलपुत्री कहा जाता है. वहीं, सुबह-सुबह जो भक्त मां शैलपुत्री की आरती में शामिल होता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
ये भी पढ़ें:Navratri 2023 : नवरात्रि के प्रथम दिन माता शैलपुत्री की पूजा में जरूर करें ये काम, मन्नतें होंगी पूरी
दुल्हन की तरह सजाए गए मंदिर:शारदीय नवरात्रि के चलते रुद्रपुर के लक्ष्मी नारायण मंदिर और प्राचीन शिव मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. साथ ही मंदिर प्रबंधन द्वारा भक्तों के लिए अच्छी व्यवस्था की गई है, ताकि भक्तों को मां के दर्शन के दौरान परेशानियों का सामना ना करना पड़ें. इसके अलावा मंदिर में पूरे दिन आरती और भजन-कीर्तन का कार्यक्रम है. नवरात्रि में लोग नौ दिन का व्रत करके मां दुर्गा को प्रसन्न करते हैं.