उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमाः मूसलाधार बारिश से खड़ी फसल बर्बाद, किसान मांग रहे मुआवजा - खटीमा में भारी बारिश से फसल बर्बाद

खटीमा में बीती रात मूसलाधार बारिश से धान की कई एकड़ फसल बर्बाद हो गई है. उधर, किसानों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.

खटीमा
खटीमा

By

Published : Sep 23, 2020, 3:30 PM IST

Updated : Sep 23, 2020, 4:28 PM IST

खटीमाःउधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में बीती रात हुई भारी बारिश और तेज हवा चलने के कारण खेतों में खड़ी हुई धान की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है. खटीमा के दाह ढाकी-पुरनापुर-प्रतापपुर-नगला तराई-खेलडिया-भगचुरी और नौसर सहित कई गांव में धान की फसल काफी खराब हो गयी है. मूसलाधार बारिश के कारण निचले स्थानों में धान की फसल पूरी तरह से पानी में डूब गई है. पानी धान की फसल के ऊपर से बह रहा है.

वहीं, तेज हवा चलने के कारण भी धान की फसल खेतों में ही गिर गई है. तेज बारिश और तेज हवा से गन्ने की फसल को भी नुकसान हुआ है. नगरा तराई गांव में सिंचाई नहर से पानी ओवरफ्लो होकर धान के खेतों में पानी भर गया है. जिससे धान की फसल पानी में डूब गई है.

मूसलाधार बारिश से फसल बर्बाद.

बारिश और तेज हवा की मार से परेशान किसानों का कहना है कि कल रात हुई बारिश और तेज हवा से उनकी धान की फसल को भारी नुकसान हुआ है. वहीं, अभी तक प्रशासन का कोई भी नुमाइंदा उनकी फसल को हुए नुकसान का जायजा लेने नहीं पहुंचा है.

पढ़ेंःपहली बार एक ही दिन में पारित होंगे 19 विधेयक और 10 अध्यादेश

वहीं, तहसीलदार युसूफ अली ने बताया कि कल रात मूसलाधार बारिश और तेज हवा चलने के कारण फसलों को भारी नुकसान पहुंचने की सूचना मिली है. इसके चलते जिगरा बागोर खटीमा क्षेत्र के कानूनगो को निर्देशित कर दिया गया है कि वो अपने समस्त पटवारियों से उनके क्षेत्रों में हुई फसलों के नुकसान की जानकारी लेकर उपलब्ध कराएं, ताकि फसल के नुकसान का आंकलन किया जा सके.

Last Updated : Sep 23, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details