खटीमा: उधम सिंह नगर की सीमांत तहसील खटीमा के जमौर-प्रतापपुर और नोसर गांव से होकर जाने वाली परवीन नदी में मिट्टी और बालू भर जाने से किसानों की फसल खराब हो रही है. दरअसल, नदी का पानी किसानों के खेतों में भर जाता है, जिससे फसल खराब होती है. वहीं, किसानों ने नदी की जल्द सफाई किए जाने की नानकमत्ता विधायक गोपाल सिंह राणा एवं स्थानीय प्रशासन से मांग की है. किसानों ने जल्द से जल्द परवीन नदी की सफाई कराए जाने की मांग की है.
किसानों का कहना है 2 साल पूर्व नदी की सफाई की गई थी. नदी से निकाली गई सिल्ट को खेतों के किनारों पर इकट्ठा किया गया था. नदी में ज्यादा पानी आने के कारण नदी के भू-कटाव के चलते सिल्ट और मिट्टी फिर से नदी में मिल गई, जिसकी वजह से पुरानी स्थिति हो गई है.