उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बच्चे को पानी में खींच ले गया मगरमच्छ, एक्स-रे में खाली मिला पेट - खटीमा सरकारी अस्पताल

खटीमा में भैंस को नदी पार करा रहे एक बच्चे को मगरमच्छ गहरे पानी में ले गया. ग्रामीणों और वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़ा और एक्स-रे करवाया तो उसका पेट खाली मिला.

crocodile killed child in Khatima
मगरमच्छ ने बच्चे को बनाया निवाला

By

Published : Jul 4, 2022, 7:10 AM IST

Updated : Jul 4, 2022, 7:36 AM IST

खटीमाः सुनपहर गांव में भैंस को नदी पार करा रहे 13 वर्षीय बच्चे को मगरमच्छ ने नदी में खींच लिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग की मदद से एक मगरमच्छ को पकड़ा. आनन-फानन में वन विभाग ने मगरमच्छ का सरकारी अस्पताल लेकर एक्स-रे कराया गया, लेकिन एक्स-रे में मगरमच्छ का पेट खाली मिला. वहीं, वन विभाग की टीम मगरमच्छ को रुद्रपुर ले गई. वहीं, बच्चे का कोई पता नहीं चल पाया. उधर, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने पीड़ित परिजनों से वार्ता कर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है.

ग्रामीणों के मुताबिक, खटीमा में यूपी बॉर्डर से लगे सुनपहर गांव में 13 वर्षीय वीर सिंह देवहा नदी से भैंस को पार करा रहा था. बताया जा रहा है कि तभी मगरमच्छ ने उसे पानी में खींच लिया. मासूम बच्चे को मगरमच्छ द्वारा निवाला बनाए जाने की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों का हुजूम लग गया. सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची. काफी ढूंढने के बाद बच्चे का कोई पता नहीं लगा. ग्रामीणों ने वन विभाग की मदद से नदी में दिख रहे मगरमच्छ को पकड़ा. मगरमच्छ को वन विभाग और पुलिस की टीम खटीमा सरकारी अस्पताल लाई.

बच्चे को पानी में खींच ले गया मगरमच्छ.

ये भी पढ़ेंःखानपुर बालिका इंटर कॉलेज में घुसा मगरमच्छ, रेस्क्यू में वन विभाग के छूटे पसीने

वहीं, मगरमच्छ की ओर से 13 वर्षीय वीर सिंह को खाने की आशंका के चलते वन विभाग और पुलिस की टीम ने उसका सरकारी अस्पताल में एक्स-रे कराया गया. एक्स-रे में मगरमच्छ के पेट में कुछ न मिलने के बाद वन विभाग की टीम उसे इलाज के लिए रुद्रपुर ले गई. बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर कई मगरमच्छ हो सकते हैं. ग्रामीणों ने एक मगरमच्छ को पकड़ा है, लेकिन उसके पेट में कुछ नहीं निकला.

Last Updated : Jul 4, 2022, 7:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details