रुद्रपुर: बैगुल डैम में आदमखोर मगरमच्छ ने मछली पकड़ने गए युवक को गहरे पानी में खींच लिया है. घटना की सूचना पर पुलिस और मत्स्य विभाग की टीम ने रेस्क्यू अभियान के जरिए लापता शख्स की तलाश में जुटी है. लेकिन, अभी तक उसका कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा है.
पुलभट्टा थाना क्षेत्र स्थित बैगुल डैम में मछली पकड़ने गए युवक को मगरमच्छ ने पानी के भीतर खींच लिया. युवक के साथ गए किशोर ने घटना की जानकारी देर शाम को परिजनों को दी तो हंगामा हो गया. घटना की सूचना पर रात्रि में मत्स्य विभाग के अधिकारी और पुलभट्टा पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की तलाश की. टीम ने युवक की तलाश के लिए मोटरबोट भी मंगाई. लेकिन अंधेरा और बारिश के कारण युवक का कोई भी सुराग नहीं लग पाया.