उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा: पावर हाउस कॉलोनी में दिखा मगरमच्छ, लोगों की अटकी सांसें - forest department khatima

बरसात के सीजन की शुरूआत के साथ ही खटीमा के विभिन्न इलाकों में मगरमच्छ निकलने लगे हैं. इसी कड़ी में खटीमा से आठ किमी दूर लोहिया हेड पॉवर हाउस कॉलोनी में शारदा नहर में मगरमच्छ दिखने से लोगों में हड़कंप मच गया.

crocodile
मगरमच्छ

By

Published : Jun 27, 2020, 4:51 PM IST

खटीमा: क्षेत्र के लोहिया हेड पावर हाउस कॉलोनी में एक मगरमच्छ निकलने से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में कॉलोनी वासियों ने इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़कर शारदा नदी में छोड़ा. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

पावर हाउस कॉलोनी में दिखा मगरमच्छ.


बरसात के सीजन की शुरूआत के साथ ही खटीमा के विभिन्न इलाकों में मगरमच्छ निकलने लगे हैं. इसी कड़ी में खटीमा से आठ किमी दूर लोहिया हेड पॉवर हाउस कॉलोनी में शारदा नहर में मगरमच्छ दिखने से लोगों में हड़कंप मच गया. जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़कर शारदा नदी में छोड़ा.

पढ़ें:मयूर विहार: क्राउन प्लाजा होटल को बनाया गया कोविड केयर सेंटर

वन विभाग के अधिकारियों ने लोगों से बरसात के सीजन में मगरमच्छ या सांप निकलने पर इसकी सूचना तुरंत वन कर्मियों को देने की अपील की है. गौरतलब है कि बीते दिन भी खटीमा के मुडेली इलाके में मगरमच्छ के आबादी इलाके में पहुंचने पर लोगों में हड़कंप मच गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details