खटीमा: खेत में घास काटने गई 70 वर्षीय जानकी देवी नाम की बुजुर्ग महिला पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया. बुजुर्ग महिला बुरी तरह से जख्मी हो गई. आनन-फानन में महिला को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसका उपचार चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक उधम सिंह नगर के सीमांत क्षेत्र खटीमा के सुजिया महोलिया गांव की रहने वाली 70 वर्षीय जानकी देवी घर के पास वाले खेत में घास काटने गई थी. इसी दौरान एक मगरमच्छ ने उनके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया. मगरमच्छ के हमले से बुजुर्ग महिला बुरी तरह से घायल हो गईं. महिला की चीख-पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंच गए. परिजनों को आता देख मगरमच्छ वहां से भाग गया. परिजन घायल अवस्था में महिला को सरकारी अस्पताल ले गए. महिला की हालत में कोई सुधार ना होने पर डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया.
बुजुर्ग महिला पर मगरमच्छ ने किया हमला ये भी पढ़ें: तस्करी रोकने के लिए सीमा की पहरेदारी कर रहा वन महकमा
निजी अस्पताल में चल रहा महिला का उपचार
फिलहाल महिला के परिजनों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका उपचार चल रहा है. वहीं, निजी अस्पताल के डॉ. विवेक अग्रवाल का कहना है कि महिला के शरीर में कई जगहों पर मगरमच्छ के दांतों के निशान हैं. महिला की सर्जरी कर घावों को भरा गया है. फिलहाल घायल महिला अब खतरे से बाहर है. वहीं, परिजनों ने इस मामले की सूचना वन विभाग को भी दे दी है.
ये भी पढ़ें: मेडिकल कॉलेज श्रीनगर परिसर में दिखा गुलदार, CCTV में कैद हुईं तस्वीरें
वन विभाग ने लोगों से की अपील
खटीमा वन विभाग के संतोष भंडारी का कहना है कि उन्हें मगरमच्छ के हमले से एक महिला के घायल होने की सूचना मिली है. वन विभाग की टीम को घटना स्थल पर भेजा गया है. उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की है कि लोग बारिश के मौसम में खेतों में सावधानी से काम करें. क्योंकि सिंचाई विभाग की नहरों में बड़ी संख्या में मगरमच्छ हैं, जो बारिश में सीजन में नहरों से बाहर निकलकर खेतों में पहुंच जाते हैं.