रुद्रपुर:सितारगंज क्षेत्र के ग्राम तिलियापुर के आनन्दपुर में बहने वाले कटान नदी में मगमच्छ द्वारा एक व्यक्ति को निवाला बनाए जाने की खबर सामने आई है. घटना के बाद से स्थानीय लोगों में डर का माहौल है. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची तराई पूर्वी वन प्रभाग की डौली रेंज की टीम ने व्यक्ति को काफी तलाश किया, लेकिन उसका कोई भी सुराग नहीं लग पाया.
गौर हो कि सितारगंज क्षेत्र के ग्राम तिलियापुर के आनन्दपुर में बहने वाले कटान नदी में मगमच्छ द्वारा एक व्यक्ति को निवाला बनाए जाने के बाद लोग खौफजदा हैं. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शख्स की काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई भी सुराग नहीं लग पाया. बताया जा रहा है कि दोपहर एक बजे एक अज्ञात व्यक्ति कटान नदी में मछली मार रहा था. पास ही में कुछ महिलाएं जंगल से लकड़ी व घास ला रही थीं. तभी नदी किनारे से बचाओ-बचाओ की आवाज आने लगी.
रुद्रपुर में मछली पकड़ रहा था व्यक्ति, खुद बना मगरमच्छ का शिकार - Rudrapur Division Dauli Range
उधमसिंह नगर के सितारगंज में एक व्यक्ति मछली मारने गया था. वो मछली पकड़ता, इससे पहले एक मगरमच्छ ने उस पर हमला कर दिया. मगरमच्छ ने उस व्यक्ति को अपना शिकार बना दिया. इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
पढ़ें-गोविंद वन्यजीव विहार गड़बड़ी मामले की जांच कब होगी पूरी, जानकारी देने बच रहा महकमा
जैसे ही महिलाएं मौके पर पहुंची तो पानी बहुत गंदा दिख रहा था. जिसके बाद उक्त महिलाओं ने घटना की जानकारी ग्राम प्रधान को दी. जैसे ही घटना की जानकारी लोगों को लगी तो मौके पर भीड़ लग गई. बाद में वन विभाग की टीम और स्थानीय लोगों ने शख्स की काफी खोजबीन की. लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. वहीं डौली रेंज के रेंजर अनिल जोशी ने बताया कि ग्राम प्रधान तिलियापुर द्वारा उन्हें पत्र लिखकर घटना की जानकारी दी गई है. मौके पर टीम को भेज दिया गया है. आसपास के गांव में मिसिंग की जानकारी जुटाई जा रही है.