उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

किराए पर कमरा लेने आए बाइक सवार बदमाशों ने युवक पर झोंका फायर, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज - हल्द्वानी क्राइन न्यूज

मामले का जानकारी मिलते ही एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव पुलिस के साथ अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. पुलिस इलाके में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं, ताकि बदमाशों की पहचान हो सके.

घायल युवक.

By

Published : Mar 25, 2019, 8:27 PM IST

Updated : Mar 25, 2019, 11:01 PM IST

हल्द्वानी:जिले में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद है कि वो दिनदहाड़े युवक को गोली मारकर चले जाते हैं और पुलिस देखती रह जाती है. ताजा मामला मुखानी थाना क्षेत्र के बिठौरिया इलाके का है, जहां बाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवक को उसके घर के बाहर गोली मार दी. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे हल्द्वानी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि अभी युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

बदमाशों ने युवक को मारी गोली.

पढ़ें-कभी निशंक को कहा था 'प्रवासी पक्षी', आज कंधे से कंधा मिलाकर खड़े चैंपियन

शिव शक्ति विहार बिठौरिया निवासी पीड़ित मनोज बोरा ने बताया कि वो लोकसभा प्रत्याशी के नामांकन कार्यक्रम में गए हुए थे. वहीं से शाम वो घर लौटे थे, तभी बाइर सवार दो युवक उनके घर आते है और उनसे किराए पर कमरा लेने के लिए बात करते हैं. तभी बाइक पर पीछे बैठे एक युवक ने उन पर फायर कर दिया. एक गोली उनके पैर में लगी और दूसरा फायर मिस हो जाता है.

गोली का आवाज सुनकर घर के अन्य लोग जैसे ही बाहर आते हैं, दोनों बाइक सवार मौके से फरार हो जाते हैं. परिजनों ने मनोज को तत्काल हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां अभी उनका इलाज चल रहा है.

पढ़ें-अपने गढ़ में अकेले पड़े प्रीतम सिंह, गुटबाजी के चलते नामांकन में नहीं शामिल हुआ कोई बड़ा नेता

मामले का जानकारी मिलते ही एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव पुलिस के साथ अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. पुलिस इलाके में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं, ताकि बदमाशों की पहचान हो सके. एसपी सिटी ने बताया कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बता दें कि तीन दिन पहले भी बदमाशों ने हल्द्वानी में एक पत्रकार के ऊपर तमंचा तान दिया था. वो आरोपी भी अभीतक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.


Last Updated : Mar 25, 2019, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details