हल्द्वानी:जिले में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद है कि वो दिनदहाड़े युवक को गोली मारकर चले जाते हैं और पुलिस देखती रह जाती है. ताजा मामला मुखानी थाना क्षेत्र के बिठौरिया इलाके का है, जहां बाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवक को उसके घर के बाहर गोली मार दी. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे हल्द्वानी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि अभी युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
पढ़ें-कभी निशंक को कहा था 'प्रवासी पक्षी', आज कंधे से कंधा मिलाकर खड़े चैंपियन
शिव शक्ति विहार बिठौरिया निवासी पीड़ित मनोज बोरा ने बताया कि वो लोकसभा प्रत्याशी के नामांकन कार्यक्रम में गए हुए थे. वहीं से शाम वो घर लौटे थे, तभी बाइर सवार दो युवक उनके घर आते है और उनसे किराए पर कमरा लेने के लिए बात करते हैं. तभी बाइक पर पीछे बैठे एक युवक ने उन पर फायर कर दिया. एक गोली उनके पैर में लगी और दूसरा फायर मिस हो जाता है.