उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उधम सिंह नगरः साल 2020 महिलाओं के लिए नहीं रहा महफूज, आंकड़े हैं गवाह

उधम सिंह नगर जिला अपराध का गढ़ बनता जा रहा है. हालांकि वर्ष 2020 में कोरोना काल की वजह अपराधों में मामूली कमी तो देखी गई लेकिन महिला संबंधी अपराधों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है.

udham singh nagar crime news
उधम सिंह नगर जिले की महिलाओं के लिए 2020 नहीं रहा महफूज

By

Published : Dec 22, 2020, 10:30 PM IST

Updated : Dec 22, 2020, 10:36 PM IST

रुद्रपुरः अपराध के दृष्टिगत प्रदेश के सबसे संवेदनशील जनपद उधम सिंह नगर की पुलिस वर्ष 2020 में कुछ मामलों में अपराध पर लगाम लगाने में कामयाब रही है. लेकिन महिला अपराधों के आगे पुलिस भी बौनी साबित हुई है. जहां जिले में महिलाओं से सम्बंधित अपराधों में बढ़ोतरी देखी गयी है. अपराध के दृषिगत कैसा रहा, उधम सिंह नगर जनपद. आइए इस रिपोर्ट के जरिए जानते हैं.

साल 2020 महिलाओं के लिए नहीं रहा महफूज

इस साल कोरोना का खौफ कहें या पुलिसिंग उधम सिंह नगर में अधिकांश अपराध के मामलों में कमी देखने को मिली. लेकिन महिला अपराधों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. जनवरी 2020 से नवम्बर 2020 तक जिले में होने वाले अपराध लूट, हत्या, महिला अपहरण में कमी देखने को मिली. जबकि फिरौती, बलात्कार और दहेज हत्याओं में इजाफा हुआ है. बलात्कार जैसे संगीन अपराधों में 32 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है. जबकि दहेज हत्याओं में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. वहीं, गृह भेदन में 32 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.

इसके साथ ही अगर तीन सालों के आकड़ो में नज़र दौड़ाई जाए, तो वर्ष 2020 में जिले में डकैती के 3 मामले बढ़े हैं. बलवा के 80, गृह भेदन के 43, फिरौती हेतु अपहरण का एक मामला, दहेज हत्या के 3 मामले, जबकि बलात्कार के 33 घटनाएं बढ़ी हैं.

उधम सिंह नगर जिले की महिलाओं के लिए 2020 नहीं रहा महफूज.

पढ़ेंः छात्रवृत्ति घोटाला: पुलिस ने बिचौलिए को लिया रिमांड पर, कई चेहरों से उठ सकता है पर्दा

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि जिले में अपराध को लेकर पुलिस गम्भीर है. जिले के अधिकांश मामलों में अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं, अपराध में नियंत्रण रखने के लिए डीजीपी द्वारा 6 बिंदुओं जबकि आईजी कुमाऊं द्वारा दिए गए 4 बिंदुओं को लेकर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा बाहरी संदिग्धों पर भी जिला पुलिस नज़र बनाए हुए है. इसके अलावा जिले भर के हिस्ट्रीशीटरों की प्रोफ़ाइल तैयार कर उन पर नज़र रखी जा रही है. इसके अलावा समय-समय पर उनकी परेड भी कराई जा रही है.

Last Updated : Dec 22, 2020, 10:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details