उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उधमसिंह नगर पुलिस ने पकड़ा यूपी का नशा तस्कर, 60 लाख की स्मैक बरामद

Bareilly smuggler arrested with smack उधमसिंह नगर पुलिस ने बरेली के तस्कर को 60 लाख रुपए की स्मैक के साथ पकड़ा है. तस्कर ने ड्रग पेडलर का भी खुलासा किया है. स्मैक तस्करी में एक महिला का नाम भी सामने आया है.

Udham Singh Nagar SSP Manjunath TC
उधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 11, 2023, 5:16 PM IST

Updated : Nov 11, 2023, 5:38 PM IST

उधमसिंह नगर पुलिस ने पकड़ा यूपी का नशा तस्कर.

रुद्रपुरःउधमसिंह नगर के पुलभट्टा पुलिस ने 60 लाख की स्मैक के साथ यूपी के तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी फतेहगंज पश्चिमी बरेली से लेकर उधमसिंह नगर में सप्लाई करने आ रहा था. जांच के दौरान रेशमा नाम की एक महिला का नाम भी प्रकाश में आया है. पुलिस के मुताबिक, महिला तस्कर के खिलाफ उधमसिंह नगर के थानों में दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं.

पुलभट्टा पुलिस ने 608 ग्राम स्मैक के साथ यूपी के तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी बरेली से स्मैक लाकर जिले में सप्लाई करता था. बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 60 लाख रुपए आंकी जा रही है. एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि शुक्रवार देर रात पुलभट्टा थाना पुलिस ने बॉर्डर क्षेत्र ग्राम अंजनियान भूमिया देवता मंदिर के पास चेकिंग अभियान चला रखा था. तभी उत्तरप्रदेश नवडाड़ी की और से आ रही बाइक को रोकने का इशारा किया गया तो बाइक सवार भागने लगा. शक होने पर टीम द्वारा आरोपी को कुछ दूरी पर दबोच लिया गया. तलाशी के दौरान आरोपी से 608 ग्राम स्मैक बरामद हुई. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम फईम निवासी मीरगंज बरेली बताया.
ये भी पढ़ेंःमां ने नौकरी ढूंढ़ने के लिए कहा तो आग बबूला हो गया बेटा, डंडे से कर दी हत्या, पूरी रात शव के पास ही बैठा रहा

आरोपी तस्कर ने बताया कि वह स्मैक की खेप रेशमा मूल निवासी अल्ली खां काशीपुर हाल निवासी फतेहगंज पश्चिमी बरेली से लेकर सिरोलिकला क्षेत्र किच्छा में शाहनवाज उर्फ मामू को देने आया था. एसएसपी ने बताया आरोपी रेशमा आजकल फतेहगंज पश्चिम के कुख्यात स्मैक तस्कर रिफाकत के साथ लिव इन में रह रही है. आरोपी रेशमा के खिलाफ जनपद के थानों में दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी फईम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है.

Last Updated : Nov 11, 2023, 5:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details