रुद्रपुर: चाकू की नोक कर युवक से आईफोन और नकदी लूटने वाले दो आरोपियों को ट्रांजिट कैंप पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से लूटा हुआ आईफोन, 9000 रुपये और बाइक बरामद हुई है. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है. साथ ही पुलिस आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है.
23 नवंबर को पीड़ित ने दी थी तहरीर:सीओ अनुष्का बडोला ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 23 नवंबर को पीड़ित आरिंदा चौरसिया द्वारा थाना पुलिस को तहरीर सौंपी गई थी. जिसमें बताया गया कि 22 नवंबर की शाम को, जब वह गंगापुर रोड स्थित लोहारी शोरूम से आगे जा रहा था, तभी सुनसान सड़क देखकर दो बाइक सवार बदमाशों ने उसे घेर लिया और गले में चाकू रख दिया. जिसके बाद दोनों बदमाशों ने उसके हाथ से आईफोन और जेब में रखे 12 हजार 800 रुपये की नकदी लूट ली.
दोनों आरोपी चढ़ें पुलिस के हत्थे:तहरीर मिलने के बाद थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी. इसी क्रम में आज मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि लूट करने वाले बदमाश गंगापुर रोड पानी वाले मंदिर के पास खड़े हैं. जिस पर टीम ने दबिश देकर दोनों आरोपियों को घटना में इस्तेमाल बाइक से साथ गिरफ्तार कर लिया.