रुद्रपुरःफैक्ट्री में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले सुरक्षाकर्मी समेत पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से तमंचा और चाकू बरामद हुआ है. इतना ही नहीं इस दौरान बदमाशों ने पुलिस की टीम पर फायरिंग भी की. जिसे फैक्ट्री में चोरी हुई, उसे बैंक ने करोड़ों रुपए की बकायेदारी मामले में सील किया था.
फैक्ट्री को बैंक कर चुका सील, असलहे के साथ आरोपी गिरफ्तारःदरअसल, पुलभट्टा थाना पुलिस ने बैंक की ओर से कुर्क की गई फैक्ट्री से करोड़ों रुपए के लोहा चोरी करने और पुलिस टीम पर फायरिंग करने के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मौके से पुलिस ने एक ट्रक में लदे पांच टन लोहे की कटी हुई चादरें, मशीनें, 2 तंमचे, दो जिंदा कारतूस, खोके, 3 चाकू, तीन ऑक्सीजन सिलेंडर समेत दो बाइक और पांच हजार रुपए की नगदी बरामद हुई है. जबकि, घटना में शामिल दो आरोपी फरार चल रहे हैं.
फैक्ट्री मालिक के इशारे पर हो रहा था चोरी का कामःबताया जा रहा है कि फैक्ट्री मालिक के इशारे पर आरोपी फैक्ट्री से मशीन और अन्य सामान काटकर चोरी करते थे. अब तक बदमाश कई क्विंटल माल फैक्ट्री से चोरी कर चुके थे. चोरी हुए माल की कीमत 4 करोड़ रुपए आंकी जा रही है. जबकि, फैक्ट्री मालिक और उसका बेटा फरार चल रहे हैं. पुलिस की पकड़ में आए आरोपियों में एक फैक्ट्री का सुरक्षाकर्मी भी शामिल है. पुलिस अब सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ेंःनैनीताल के होटल में महिला पर्यटक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पति हुआ फरार