रुद्रपुरःउधम सिंह नगर जिले के सितारगंज में पुलिस ने लूटपाट और डकैती की योजना बना रहे 8 आरोपियों को दबोचा है. आरोपियों के पास से एक तमंचा, कारतूस, दो चाकू और धारदार सरिया बरामद हुई है. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर कोर्ट में पेश किया. जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है.
सितारगंज थाना पुलिस के मुताबिक, बीती देर रात पुलिस की टीम जैल कैंप पुराने प्राइमरी स्कूल क्षेत्र में गस्त कर रही थी. तभी स्कूल में कुछ संदिग्ध लोग दिखाई दिए. पुलिस को देखकर आरोपी सकपका गए. जिस पर पुलिस को शक हुआ. जब टीम ने आरोपियों की तलाशी ली तो उनके पास से एक तमंचा, चाकू और धारदार हथियार बरामद हुआ. इसके बाद पुलिस की टीम तत्काल उन्हें गिरफ्तार कर लिया और थाने ले आई.
राहगीरों को लूटने की बना रहे थे योजनाःपूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम राज मिर्धा, देवाशीष विश्वास, आकाश मंडल, दीपक विश्वास, सुमन सरकार निवासी गुरुग्राम शक्ति फार्म सितारगंज, गोकुल विश्वास निवासी रतन फार्म नं 1 निर्मल नगर शक्ति फार्म, संजीत बढई निवासी शक्तिफार्म थाना सितारगंज बताया. आरोपियों ने बताया कि वो सड़क में आने जाने वाले राहगीरों से लूटपाट की योजना बना रहे थे, लेकिन उनके मंसूबों पर पुलिस ने पानी फेर दिया.
वहीं, पुलिस सभी आरोपियों की आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. साथ ही ये भी जांच कर रही है कि अभी तक इन लोगों ने कितने लोगों को अपना शिकार बनाया. फिलहाल, पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया. जिसके बाद सभी आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया है.
ये भी पढ़ेंःरामनगर में बदमाशों के हौसले बुलंद, हाईवे पर युवक को मारी गोली