रुद्रपुर:पंतनगर थाना क्षेत्र के सिडकुल से हुए ट्रक चोरी का आज पुलिस ने खुलासा किया है. मामले में एक आरोपी को ट्रक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि फरार आरोपी की तलाश की जा रही है. फिलहाल आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है. बताया जा रहा है कि दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले भी थाना किच्छा और रुद्रपुर में कई केस दर्ज हैं.
आरोपियों ने सिडकुल के पास से चोरी किया था ट्रक:एसपी सीटी मनोज कत्याल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 9 अक्टूबर को एक व्यक्ति द्वारा सूचना दी गई कि उसका ट्रक सिडकुल के पास से चोरी हो गया है. सूचना मिलने के बाद तत्काल एसएसपी के निर्देश पर टीम का गठन किया गया और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, तभी टीम को अहम सुराग हाथ लगे.