रुद्रपुर: नानकसागर डेम में संचालित वाटर मोटर बोट में आगजनी और कर्मचारियों के साथ मारपीट करने के मामले में नानकमत्ता पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से तीन तमंचा, जिंदा कारतूस और घटना में उपयोग एक लग्जरी कार बरामद की गई है. जांच के दौरान अन्य नाम भी सामने आए हैं, जिनकी संलिप्तता की जांच की जा रही है. इसके अलावा घटना के पीछे वर्चस्व की लड़ाई और लेनदेन की बात भी सामने आई है.
बता दें कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों ने 9 नवंबर को नानक सागर डेम में वाटर मोटर बोट को आग के हवाले कर कर्मचारियों के साथ मारपीट की थी. एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 9 नवंबर 2023 को वादी गगनदीप सिंह निवासी गढीपट्टी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि नानक सागर डैम में संचालित वाटर मोटर बोट में अज्ञात बदमाशों ने वाटर मोटर बोट में तोड़-फोड़ कर आगजनी की घटना को अंजाम दिया है. साथ ही सीसीटीवी कैमरे और पास खड़ी मोटर साइकिल को क्षतिग्रस्त कर दिया है.
तहरीर मिलने के बाद तत्काल मुकदमा दर्ज कर टीम का गठन किया गया. एसओजी और थाना पुलिस ने जब आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया , तो कई अहम सुराग हाथ लगे. इसी बीच कल देर रात पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की उक्त बदमाश एक बार फिर नानकमत्ता क्षेत्र में आ रहे हैं. जिस पर टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी रखवीर सिंह निवासी ईश्वरपुर थाना शीशगढ़ जिला बरेली, अमरजीत सिंह निवासी कनकटा उधम सिंह नगर और गुरवंत सिंह निवासी नूरपुर थाना स्वार जिला रामपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया.