रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जिले के ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (ATHU) की संयुक्त टीम ने घर में छापा मारकर देह व्यापार के धंधे का खुलासा किया. संयुक्त टीम ने मौके से दो दलाल और संचालिका को गिरफ्तार किया है. साथ ही तीन महिलाओं का रेस्क्यू किया गया है, जिन्हें जबरदस्ती देह व्यापार के धंधे ने धकेला गया था. एसपी सिटी मनोज कत्याल ने पूरे मामले का खुलासा किया.
एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि लंबे समय से पुलिस और ATHU की सूचना मिल रही थी कि ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में गंगापुर रोड पर स्थित एक घर में देह व्यापार का धंधा चल रहा है. पुलिस और ATHU की अलग-अलग टीम काफी दिनों से जानकारी पुख्ता करने में लगी हुई थी. जैसे ही ATHU को सटीक जानकारी मिली, उन्होंने ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस के साथ मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया.
पढ़ें-युवक की मौत मामले में परिजनों और क्षेत्र वासियों ने गंगनहर कोतवाली के बाहर दिया धरना, लगाए ये आरोप