टनकपुर: गांव मनिहार गोट में मुखबिर की सूचना पर शारदा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी पूरन चंद जोशी ने छापेमारी करके अवैध रूप से चलाई जा रही आरा मशीन पकड़ी है. साथ ही भारी मात्रा में चीरी लकड़ी और उसके लट्ठे बरामद किए हैं. वहीं आरोपी मौके से फरार हो गया है. बहरहाल वन विभाग की टीम ने वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
लकड़ी के 35 नग समेत दो लट्ठे बरामद:शारदा रेंज के वन क्षेत्रधिकारी पूरन चंद जोशी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर उन्होंने अपने दल के साथ ग्राम मनिहारगोट में छापेमारी की, जहां से उन्होंने अवैध रूप से संचालित की जा रही आरा मशीन और चीरी गई लकड़ी के 35 नग समेत दो लट्ठे बरामद किए हैं. उन्होंने बताया कि एक 5 हॉर्स पावर क्षमता की मोटर भी बरामद हुई है.