खटीमा: शहर की रहने वाली महिला को दहेज के लिए प्रताड़ित करने एवं तीन तलाक देकर फरार होने वाले आरोपी मोहम्मद हलीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पीड़ित महिला की शिकायत पर खटीमा कोतवाली पुलिस टीम ने खटीमा के भूढ़ महोलिया क्षेत्र में स्थापित एक निजी अस्पताल में अपनी लैब संचालित करने वाले आरोपी मोहम्मद हलीम को उसके रिश्तेदारों के यहां से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया. न्यायालय ने उसे जेल भेजने का आदेश दिया.
तीन तलाक के आरोपी को जेल भेजा गया: खटीमा के गोटिया क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता का निकाह बीती 3 फरवरी 2023 के दिन उत्तर प्रदेश के बदायूं निवासी मोहम्मद हलीम के साथ हुआ था. हलीम वर्तमान में खटीमा के भूढ़ महोलिया क्षेत्र में ही निवास करेत हुए पैथोलॉजी लैब का संचालन करता है. पीड़िता के द्वारा दर्ज करायी गयी शिकायत के अनुसार आरोपी ने निकाह के दूसरे दिन से ही बीवी को दहेज की मांग को लेकर मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था. इसके बाद पीड़िता अपने मायके आ गई थी.
आरोपी पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप: बीती 19 जून को पीड़िता जब अपने रिश्तेदारों के साथ आरोपी से सुलह समझौता करने उसकी लैब पर गई थी तो उस समय आरोपी ने पीड़िता को चार गवाहों के सामने तीन तलाक दे दिया था. इसकी शिकायत पीड़िता एवं उसके परिजनों द्वारा खटीमा कोतवाली में दर्ज कराई गई. इसके बाद से आरोपी मोहम्मद हलीम फरार हो गया था. हलीम को अब खटीमा कोतवाली पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़िता ने बताया कि आरोपी का उद्देश्य उससे निकाह कर उसके परिजनों से मोटी रकम और जायदाद पाने का था.