रुद्रपुरःउधम सिंह नगर के पीआरडी कार्यालय में तैनात प्रशासनिक अधिकारी को विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा है. आरोपी प्रशासनिक अधिकारी ट्रांसफर के नाम पर पीआरडी जवान से 10 हजार रुपए की डिमांड कर रहा था, लेकिन विजिलेंस के हाथ आ गया. फिलहाल, विजिलेंस की टीम आरोपी अधिकारी से पूछताछ कर रही है. जिसके बाद उसे विजिलेंस की टीम हल्द्वानी ले जाएगी.
हल्द्वानी विजिलेंस टीम के मुताबिक, पीआरडी यानी प्रांतीय रक्षक दल के एक जवान ने उधम सिंह नगर के पीआरडी कार्यालय में प्रशासनिक पद पर तैनात अश्वनी कुमार पर रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया था. जिस पर जांच के दौरान आरोप सही पाए गए. जिसके बाद विजिलेंस की टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया. इसी कड़ी में आज प्रशासनिक अधिकारी अश्वनी कुमार को विजिलेंस की टीम ने 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ेंःविजिलेंस ने रिश्वतखोर ग्राम प्रधान को किया गिरफ्तार, 10 हजार की रिश्वत लेते दबोचा