दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत सीतापुर/रुद्रपुर:उत्तर प्रदेश केखैराबाद थाना क्षेत्र में गुरुवार को भीषण सड़क दुर्घटना हो गयी. इस दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की जान चली गई. इससे पूरा माहौल शोकमय हो गया. कार में सवार ये चारों लोग उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर से उत्तर प्रदेश अयोध्या की ओर जा रहे थे. अभी इन लोगों की कार खैरताबाद थाना क्षेत्र से निकल रही थी कि हादसे का शिकार हो गई.
सीतापुर में सड़क हादसा: रुद्रपुर से चले इन लोगों की कार राष्ट्रीय राजमार्ग (नेशनल हाईवे) पर लखनऊ की तरफ से आ रहे एक सीमेंट वाले पाइप लदे ट्रक से टकरा गई. कार की ट्रक से टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक में लदे सीमेंटेड पाइप कार के ऊपर गिर पड़े. इससे कार चालक कार से नियंत्रण खो बैठा. अनियंत्रित कार खाई में जा गिरी. इसके साथ ही कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
ट्रक से टकराई कार:खैराबाद थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई इस दुर्घटना की खबर वहां मौजूद लोगों ने तत्काल खैराबाद पुलिस को पहुंचाई. मौके पर मौजूद लोग खुद ही रेस्क्यू करने पहुंच गए. लेकिन क्षतिग्रस्त कार की हालत ऐसी थी कि उसमें से किसी को भी बाहर निकालना संभव नहीं हो सका. इसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दमकलकर्मियों की मदद से कटर से कार को काटकर उसमें सवार सभी लोगों को निकाला. आनन फानन में कार सवार लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. डॉक्टर ने रुद्रपुर निवासी चारों लोगों के मृत होने की बात कही.
अयोध्या के चार लोगों की मौत:सीतापुर के एसपी चक्रेश मिश्रा ने कहा कि कार सवार लोग उत्तराखंड के रुद्रपुर में नौकरी करते थे. चारों लोग रुद्रपुर से अपने गांव अयोध्या जा रहे थे. इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटना हो गयी. एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि हादसे में मारे गए लोगों में लेखराज (38), रामदास (62), अंकुर (18) पुत्र रामदास और सोनू (26) पुत्र रामदास शामिल हैं. ये सभी लोग अर्थर पोस्ट रौनाही जिला अयोध्या के निवासी थे. पुलिस ने इन लोगों के परिजनों को दुर्घटना की सूचना दे दी है.
यह भी पढ़ें:हल्द्वानी में अचानक रुके ट्रक से टकराकर बाइक सवार की मौत, दूसरे हादसे में कार की टक्कर से तीन युवक घायल