उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Fake recovery agent arrested: रुद्रपुर में तीन शातिर बाइक लुटेरे गिरफ्तार, बैंक रिकवरी एजेंट बन कर दिखाते थे गुंडई - रुद्रपुर बाइक लूट

Rudrapur Crime News रुद्रपुर में अजीब तरह के बाइक लुटेरे पकड़े गए हैं. ये लुटेरे रिकवरी एजेंट बनकर बाइक स्वामी को धमकाते थे. उसके बाद उसके साथ मारपीट करके बाइक लूट लेते थे. दो बाइक लुटेरों के साथ पार्किंग यार्ड का मालिक भी पकड़ा गया. Bike robbers arrested

Fake recovery agent arrested
रुद्रपुर अपराध समाचार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 21, 2023, 12:55 PM IST

रुद्रपुर: किच्छा पुलिस ने फर्जी बैंक रिकवरी एजेंट बनकर बाइक रिकवरी करने वाले दो आरोपियों सहित बाइक यार्ड के मालिक को गिरफ्तार किया है. आरोपी बिना बैंक/फाइनेंस कंपनी के इनवाइस व प्रीपोस्ट डाक्यूमेंड के बिना ही लोगों की बाइक को लूट कर रुद्रपुर तीन पानी डैम में बने यार्ड में छिपाते थे. तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

रिकवरी एजेंट बनकर बाइक लूटने वाले अरेस्ट: किच्छा कोतवाली पुलिस ने बैंक रिकवरी एजेंट बन कर बाइक लूटने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से लूटी गई एक केटीएम ड्यूक बाइक KTM Duke Bike भी बरामद हुई है. 19 सितंबर को किच्छा कोतवाली पुलिस को वादी निशान ने तहरीर सौंपी थी. निशान ने बताया कि उसकी केटीएम बाइक को दो व्यक्तियों गुरविंदर सिंह और गुरपेज सिंह द्वारा यह कह कर लूट लिया गया कि उसकी बाइक की किस्त छूटी हुई है.

ऐसे लूटते थे बाइक: जब निशान ने इसका विरोध किया, तो दोनों आरोपियों द्वारा उसके साथ मारपीट की गई. इतना ही नहीं आरोपी खुद को बैंक कर्मी भी बता रहे थे. मामले में थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया तो टीम को कई अहम सुराग हाथ लगे. जिसके बाद थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को तीन पानी डैम रुद्रपुर स्थित यार्ड से गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हम फाइनेंस की हुई गाड़ियों की किस्तें छूटने पर उन्हें खींचकर पार्किग यार्ड लाते हैं. यार्ड के स्वामी अमित पांडे से मिलीभगत कर वार्ड में गाड़ी छुपा देते हैं.

पार्किंग यार्ड में छिपाते थे लूटी गई बाइक: 19 सितंबर को उन्होंने दरऊ चौक किच्छा से एक KTM मोटरसाइकिल सं UK06AZ 1267 को लूटा था. बाइक की 1-2 किस्त टूटी होने की जानकारी उन्हें थी. हमने उसके मालिक को फाइनेंस कर्मी बताया और गाड़ी देने को कहा. उसके द्वारा मना करने पर हम दोनों उस मोटरसाइकिल को छीन कर ले आये. वो मोटरसाइकिल हमने अमित पांडे के साथ मिलकर इसी यार्ड में छिपाई है.

पार्किंग यार्ड का मालिक अमित पांडे भी गिरफ्तार: जब दोनों आरोपियों से बैंक/फाइनेंस कंपनी के पत्र मांगे गए तो उनके पास कोई भी अथोराइज्ड पत्र नहीं पाया गया. आरोपियों ने बताया कि उन्होंने पूर्व में भी अमित पांडे के सहयोग से इसी प्रकार गाड़ियां उठाई हैं. यह गाड़ी भी उन्होंने अमित पांडे के पार्किंग यार्ड में छुपाई है. जिसके बाद पुलिस ने पार्किंग यार्ड के मालिक अमित पांडेय को गिरफ्तार किया. आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: Haldwani Vehicle Robbery Case: जेल से छूटते ही गाड़ी को लूटा, 6 घंटे में ही दोबारा सलाखों के पीछे गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details