रुद्रपुर:रुद्रपुर के द्वारका एनक्लेव फेज-1 कॉलोनी स्थित एक घर में चल रही नकली देसी शराब बनाने वाली फैक्ट्री का आबकारी विभाग ने पर्दाफाश करते हुए नकली देसी शराब और कैमिकल बरामद किया है. मौके पर पहुंची टीम को देखकर आरोपी मौके से फरार हो गया. बहरहाल आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
देसी शराब, कैमिकल और उपकरण बरामद:बता दें कि आज आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि रुद्रपुर के भुरारानी क्षेत्र स्थित एक घर में अवैध रूप से नकली देसी शराब का निर्माण किया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद टीम मौके पर पहुंची और घर के अंदर रखी भारी मात्रा में देसी शराब, कैमिकल और उपकरण को बरामद किया. वहीं, बताया जा रहा है कि पहले भी आरोपी नकली फैक्ट्री के मामले में गिरफ्तार हो चुका है.
पहले भी गिरफ्तार हो चुका है आरोपी विकास मंडल:जिला आबकारी अधिकारी अशोक मिश्रा ने बताया कि पूर्व में शराब की नकली फैक्ट्री के मामले में गिरफ्तार किए गए विकास मंडल की भूरारानी में गतिविधियां चलने की सूचना मिली थी. जिस पर आज जिला आबकारी प्रवर्तन इकाई और कुमाऊ मंडल प्रवर्तन इकाई की संयुक्त टीम द्वारा विकास मंडल की रैकी की गई, तभी आरोपी अपनी कार से भूरारानी रोड़ धर्मपुर के पास द्वारका एनक्लेव फेज-1 कॉलोनी में जाता हुआ दिखाई दिया.