उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

घर में बनाई जा रही थी नकली देसी शराब, आबकारी विभाग ने किया भंडाफोड़, भारी मात्रा में कैमिकल बरामद - Fake country liquor recovered

Fake country liquor recovered in Rudrapur रुद्रपुर में आबकारी विभाग ने नकली देसी शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. दरअसल टीम ने एक घर में दबिश देकर भारी मात्रा में नकली देसी शराब, उपकरण और कैमिकल बरामद किया है, जबकि आरोपी फरार चल रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 22, 2023, 8:50 PM IST

रुद्रपुर:रुद्रपुर के द्वारका एनक्लेव फेज-1 कॉलोनी स्थित एक घर में चल रही नकली देसी शराब बनाने वाली फैक्ट्री का आबकारी विभाग ने पर्दाफाश करते हुए नकली देसी शराब और कैमिकल बरामद किया है. मौके पर पहुंची टीम को देखकर आरोपी मौके से फरार हो गया. बहरहाल आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

देसी शराब, कैमिकल और उपकरण बरामद:बता दें कि आज आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि रुद्रपुर के भुरारानी क्षेत्र स्थित एक घर में अवैध रूप से नकली देसी शराब का निर्माण किया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद टीम मौके पर पहुंची और घर के अंदर रखी भारी मात्रा में देसी शराब, कैमिकल और उपकरण को बरामद किया. वहीं, बताया जा रहा है कि पहले भी आरोपी नकली फैक्ट्री के मामले में गिरफ्तार हो चुका है.

पहले भी गिरफ्तार हो चुका है आरोपी विकास मंडल:जिला आबकारी अधिकारी अशोक मिश्रा ने बताया कि पूर्व में शराब की नकली फैक्ट्री के मामले में गिरफ्तार किए गए विकास मंडल की भूरारानी में गतिविधियां चलने की सूचना मिली थी. जिस पर आज जिला आबकारी प्रवर्तन इकाई और कुमाऊ मंडल प्रवर्तन इकाई की संयुक्त टीम द्वारा विकास मंडल की रैकी की गई, तभी आरोपी अपनी कार से भूरारानी रोड़ धर्मपुर के पास द्वारका एनक्लेव फेज-1 कॉलोनी में जाता हुआ दिखाई दिया.

ये भी पढ़ें:हल्द्वानी पार्थ हत्याकांड: मैगी के लिए कर दिया दोस्त का कत्ल, पुलिस ने हत्यारोपी को किया अरेस्ट

मौके से फरार हो गया आरोपी विकास मंडल:जिस पर टीम कॉलोनी में प्रवेश कर उसकी तलाश में जुट गई. जिसके बाद आरोपी विकास मंडल एक घर से बाहर निकलकर अपनी कार से जाता हुआ दिखाई दिया, तभी टीम ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह मौके से भाग गया. उन्होंने कहा कि जब घर की तलाशी ली गई तो तैयार गुलाब ब्रांड के पव्वे- 34 पेटी (1632 पव्वे), स्प्रिट-80 लीटर, इसेन्स-40 लीटर, तैयार देसी शराब-120 लीटर, बाजपुर देसी मदिरा के लेबिल-11680 सहित अन्य सामान बरामद किया गया.

ये भी पढ़ें:फलों की दुकानों की आड़ अवैध नशे का धंधा, पुलिस ने 2 लाख के नशीले कैप्सूल पकड़े

ABOUT THE AUTHOR

...view details