उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मामूली कहासुनी में दबंगों ने युवक को लाठी डंडे से पीटा, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज - एसपी सिटी मनोज कत्याल

Rudrapur Transit Camp रुद्रपर ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में एक युवक से मारपीट का मामला सामने आया है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 26, 2023, 9:27 AM IST

Updated : Sep 26, 2023, 12:50 PM IST

दबंगों ने युवक को लाठी डंडे से पीटा

रुद्रपुर: ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में मामूली विवाद को लेकर दबंगों ने एक युवक की लाठी डंडों से पिटाई कर दी. घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मामूली बात को लेकर एक युवक के साथ मारपीट कर घायल करने के मामले में थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने दो नामजद और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि आधा दर्जन युवकों ने एक युवक को लाठी डंडे से पीट-पीट कर घायल कर दिया.
पढ़ें-खटीमा में तीन तलाक का आरोपी शौहर गिरफ्तार, बीवी ने लगाया मारपीट और अप्राकृतिक शारीरिक संबंध के लिए मजबूर करने का आरोप

पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर दो नामजद सहित अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ दबंग हाथ में लाठी डंडे से एक युवक पर हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं. दरअसल, 22 सितंबर की रात्रि में वादी गोपी गुप्ता और स्थानीय निवासी विक्की सरकार के बीच कहासुनी हो गई तो आसपास के लोगों ने दोनों को शांत कराया.

युवक जब घर के पास सड़क में अपने दोस्त से बातचीत कर रहा था तभी हाथों में लाठी डंडे लेकर विक्की सरकार, देवा और अन्य लोगों ने उस पर हमला कर दिया. जिसमें वह घायल हो गया. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि मामला ट्रांजिट कैंप का है, घटना की जांच की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 26, 2023, 12:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details