रुद्रपुर: बंद पड़ी पॉलिसी को रिन्यू कराने में मदद करने के नाम पर लोगों से लाखों की धोखाधड़ी करने वाले ठग को साइबर पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 6 मोबाइल, कई सिम कार्ड, चेक बुक और FDIE कंपनी की सील मुहर बरामद हुई है. आरोपी उत्तरप्रदेश के इलाहबाद का रहने वाला है. मौजूदा समय में वह किराए के फ्लैट में गौतम बुधनगर में रहा रहा था. फिलहाल पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है.
आरोपी ने इंश्योरेंस पॉलिसी को रिन्यूअल कर लाखों का फायदा देने के नाम पर सिडकुल स्थित एक फैक्ट्री मैनेजर से 36 लाख रुपये की ठगी की थी. साइबर पुलिस के मुताबिक 6 माह पूर्व साइबर पुलिस को सिडकुल के एक मैनेजर ने तहरीर देते हुए बताया की उसके साथ अज्ञात व्यक्ति ने बंद बीमा पॉलिसी की धनराशि वापस कराने में मदद करने का झांसा दिया. उसकी प्रीमियम के तौर पर जमा धनराशि लगभग (6 लाख रुपये) को वापस करने के लिए 37 हजार रुपये की धनराशि अपने खाते में जमा कराई गई थी.