बाजपुर:नैनीताल रोड स्थित ग्राम नमुना के पास बाइक की मारुति वैन से टक्कर हो गई है. जिससे हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि 6 लोग घायल हो गए हैं. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. घटना के बाद परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है.
हादसे में बाइक सवार 3 लोगों की मौत:दरअसल, बाजपुर के गांव महेशपुरा निवासी राकेश अपने परिजन अनारवती, ममता, रोहित, अमन और वंदना के साथ मारुति वैन से ग्राम हरिपुरा जा रहे थे, तभी नैनीताल रोड स्थित ग्राम नमुना के समीप सामने से आ रही बाइक से उनकी गाड़ी की टक्कर हो गई. जिससे बाइक सवार सुमित ठाकुर, रिफाकत और शराफत की मौत हो गई है, जबकि कार सवार सभी लोग घायल हो गए हैं.