काशीपुर: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और क्रिकेटर विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा आज काशीपुर पहुंचे. काशीपुर पहुंचने पर रामनगर रोड स्थित होटल के सभागार में स्थानीय खिलाड़ियों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा राज्य सरकार को प्रतिभावान खिलाड़ियों को सुविधाएं मुहैया करानी चाहिए. खिलाड़ियों को आगे लाने के लिए सरकार को प्रयास करना चाहिए. राजकुमार शर्मा ने काशीपुर के खस्ताहाल हो चुके स्पोर्ट्स स्टेडियम पर भी चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि वे इस बारे में सरकार और शासन के समक्ष बात रखेंगे.
राजकुमार शर्मा ने कहा पूर्व में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में भारत की हार का सबसे बड़ा कारण अनुभवहीन कप्तानी रही. उन्होंने कहा 6 माह के भीतर अब तक भारत के 6 कप्तान बदले जा चुके हैं. उन्होंने कहा एक ऐसे कप्तान को टीम के नेतृत्व की जिम्मेदारी दी गई है जिसने कभी किसी लेवल पर भी कप्तानी नहीं की. उन्होंने कहा जहां तक विराट कोहली के प्रदर्शन की बात है तो पहले की सीरीज में विराट का प्रदर्शन प्रदर्शन अच्छा देखा गया.