उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

क्रिकेटर एकता बिष्ट पहुंची काशीपुर, छात्रों के साथ साझा किए अनुभव - Gyanarthi College of kashipur

काशीपुर के एक कॉलेज में खेल और छात्र जीवन पर व्याख्यान का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में भारतीय महिला क्रिकेटर एकता बिष्ट को विशिष्ट अतिथि के तौर पर बुलाया गया था.

cricketer-ekta-bisht
क्रिकेटर एकता बिष्ट पहुंची काशीपुर

By

Published : Nov 27, 2019, 11:48 PM IST

काशीपुर: स्थानीय कॉलेज में बुधवार को खेल और छात्र जीवन पर व्याख्यान का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची भारतीय महिला क्रिकेटर एकता बिष्ट ने खेल और छात्र जीवन पर अपने अनुभव साझा किए. कार्यक्रम के दौरान एकता बिष्ट ने छात्रों के साथ क्रिकेट भी खेला.

बता दें कि, बुधवार को काशीपुर के एक कॉलेज में खेल और छात्र जीवन पर व्याख्यान का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में भारी संख्या में छात्र और शिक्षक मौजूद रहे. इस दौरान महिला क्रिकेट में पहली हैट्रिक लेने वाली खिलाड़ी एकता बिष्ट ने छात्रों के साथ अपने अनुभव साझा कर उन्हें निरंतर खेल के प्रति संयमित होकर रहने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि जीवन में खेल होना बेहद जरूरी है.

पढ़ें- रजिस्ट्री को लेकर भिड़े अधिवक्ता और नायब तहसीलदार, एक-दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप

एकता बिष्ट ने कार्यक्रम के दौरान छात्रों के साथ स्पेशल शो वॉक द टॉक में भी हिस्सा लिया. जिसमें छात्रों ने बेबाकी से प्रश्नों के उत्तर दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details