उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

World Cup 2019: भारत के जीतते ही क्रिकेट प्रेमियों ने की आतिशबाजी - रोहित शर्मा

वर्ल्ड कप मैच में भारत के जीतते ही क्रिकेट प्रेमियों ने आतिशबाजी कर खुशी मनाई. सभी ने एक दूसरे का मुंह मिठाई खिलाकर मीठा किया.

आतिशबाजी.

By

Published : Jun 17, 2019, 4:13 AM IST

Updated : Jun 17, 2019, 6:39 AM IST

काशीपुर:भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में जीत दर्ज कर ली है. भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 89 रनों से हराया. इस जीत के बाद देश भर के क्रिकेट प्रेमियों में जश्न का माहौल है. भारत की जीत पर देशभर में क्रिकेट प्रेमियों में जश्न का माहौल है. उत्तराखंड के काशीपुर में भी लोगों ने ढोल नगाड़े बजाते हुए अतिशबाजी की.

जश्न मनाते क्रिकेट प्रेमी.

भारत और पाकिस्तान के बीच आज हुए इस मैच में बारिश भी विलेन बना. लेकिन, मैच के 10 ओवर कम करके बारिश रुकते ही दोनों टीमों के बीच खेल दोबारा शुरू हुआ. काशीपुर और आसपास के क्षेत्रों के लोगों ने भारतीय टीम द्वारा आखिरी गैंद डालते ही जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया. सब लोग घर के बाहर आकर पटाखे जलाने और मिठाई बांटने लगे.

जीत का जश्न मनाते लोग

पढ़ें-केदारनाथ आपदाः इस नेता ने पानी की टंकी पर उतार दिया था हेलिकॉप्टर, चारों ओर थीं लाशें ही लाशें

इतना ही नहीं काशीपुर में महाराणा प्रताप चौक पर क्रिकेट प्रेमियों ने एकत्रित होकर हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए. इस दौरान क्रिकेट प्रेमियों के हाथों में तिरंगा भी था. बता दें कि मैच को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 40 ओवर का किया गया था. इसलिए भारत ने यह मैच 89 रनों से जीता. भारत की पाकिस्तान पर यह है वर्ल्ड कप में लगातार सातवीं जीत है. 7 बार आपस में भिड़ी दोनों टीमों में पाकिस्तान को हर बार मुंह की खानी पड़ी.

Last Updated : Jun 17, 2019, 6:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details