काशीपुर:भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में जीत दर्ज कर ली है. भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 89 रनों से हराया. इस जीत के बाद देश भर के क्रिकेट प्रेमियों में जश्न का माहौल है. भारत की जीत पर देशभर में क्रिकेट प्रेमियों में जश्न का माहौल है. उत्तराखंड के काशीपुर में भी लोगों ने ढोल नगाड़े बजाते हुए अतिशबाजी की.
भारत और पाकिस्तान के बीच आज हुए इस मैच में बारिश भी विलेन बना. लेकिन, मैच के 10 ओवर कम करके बारिश रुकते ही दोनों टीमों के बीच खेल दोबारा शुरू हुआ. काशीपुर और आसपास के क्षेत्रों के लोगों ने भारतीय टीम द्वारा आखिरी गैंद डालते ही जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया. सब लोग घर के बाहर आकर पटाखे जलाने और मिठाई बांटने लगे.