उत्तराखंड

uttarakhand

By

Published : Oct 25, 2019, 7:59 AM IST

Updated : Oct 25, 2019, 8:32 AM IST

ETV Bharat / state

2 साल में फिर बदला गया पटाखा बाजार का स्थान, अब यहां कर सकेंगे खरीदारी

उधम सिंह नगर के खटीमा में 2 साल में फिर से पटाखा बाजार का स्थान बदला गया है. स्थानीय प्रशासन ने पटाखा व्यापारियों और व्यापार मंडल के साथ बैठक कर पटाखा बाजार को तराई बीज निगम के मैदान में शिफ्ट किया.

खटीमा पटाखा बाजार को किया गया स्थानांतरित.

उधम सिंह नगर: जिले के खटीमा क्षेत्र में प्रशासन ने एक बार फिर पटाखा मार्केट का स्थान मे परिवर्तन किया है. स्थानीय प्रशासन ने 2 साल में फिर से पटाखा बाजार को अब राज्य इंटर कॉलेज के मैदान की जगह तराई बीज निगम के मैदान में लगाने का फैसला लिया है.

स्थानीय प्रशासन ने पटाखा व्यापारियों और व्यापार मंडल के साथ बैठक कर पटाखा बाजार को तराई बीज निगम के मैदान में शिफ्ट करने का फैसला लिया है. वहीं, बाजार में दीपावली के मौके पर ठेलों से लगने वाले जाम के चलते मुख्य बाजार से हटाकर एक स्थान पर लगाने की कही बात.

पढ़ें:स्टिंग केस: हरदा के खिलाफ FIR दर्ज होने से बौखलाई कांग्रेस, प्रीतम बोले- मुकदमे में जान नहीं

बता दें कि प्रशासन की तरफ से दो साल पहले ही पटाखा बाजार को मुख्य बाजार से हटाकर इंटर कॉलेज के मैदान में लगवाना शुरू किया था. जिसके बाद अब एक बार फिर इसे शिफ्ट कर तराई बीज निगम के मैदान में लगाने का फैसला लिया गया है.

खटीमा एसडीएम निर्मला बिष्ट ने बताया कि पटाखा बाजार को पटाखा व्यापारी और व्यापार मंडल की सहमति से ही स्थानांतरित किया है. प्रशासन ने राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान से हटाकर तराई बीज निगम में लगाने का फैसला लिया है.

Last Updated : Oct 25, 2019, 8:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details