रुद्रपुर: कोरोना वायरस संक्रमण काल में पुलिस लोगों के लिए देवदूत बन कर सामने आ रही है. रुद्रपुर में तैनात सीपीयू के जवान लोगों को राशन बांटने के साथ ही जान बचाने के लिए रक्तदान भी कर रहे हैं. ताजा मामला जिला मुख्यालय रुद्रपुर का है.
जिला मुख्यालय रुद्रपुर में तैनात सीपीयू के जवानों ने एक गर्भवती महिला को रक्तदान कर उसकी जान बचाई. दरअसल, गदरपुर निवासी एक व्यक्ति की पत्नी गर्भवती है. प्रसव पीड़ा होने पर वह उसे रुद्रपुर स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. उसकी हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों की टीम ने उसके पति से 'ए' पॉजीटिव रक्त की व्यवस्था करने को कहा. लेकिन लॉकडाउन के चलते वह इधर-उधर ही भटकता रहा उसे कोई भी डोनर नहीं मिला.