गदरपुर:नगर में तेज रफ्तार दोपहिया वाहनों के कारण हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अब सीपीयू ने कमर कस ली है. ऐसे दोपहिया वाहनों के चालकों के खिलाफ सीपीयू द्वारा नगर में चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई.
तेज रफ्तार वाहनों पर रहेगी सीपीयू की नजर, नाबालिग चालकों की खैर नहीं - challan
एसआई गोधन सिंह राणा ने बताया कि नगर में इस तरह का अभियान आगे भी जारी रहेगा. अगर कोई नाबालिग बाइक चलाता पकड़ा जाता है तो उस वाहन को तुरंत सीज किया जाएगा.
बता दें कि बुधवार को सीपीयू एसआई गोधन सिंह राणा के नेतृत्व ने नाबालिग बच्चे, तीन सवारी और बिना हेलमेट के तेज गति से दोपहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ नगर में एक अभियान चलाया गया. जिसके तहत तीन मोटर साइकिलों को मौके पर सीज किया गया. जो दो नाबालिगों द्वारा चलाई जा रही है. वहीं, इस बाइकों के कागजात भी नहीं थे, इसके अलावा बिना हेलमेट के 37 के बाइक चलाने वाले चालकों का भी चालान किया गया.
वहीं, इस मामले में एसआई गोधन सिंह राणा ने बताया कि नगर में इस तरह का अभियान आगे भी जारी रहेगा. अगर कोई नाबालिग बाइक चलाता पकड़ा जाता है तो उस वाहन को तुरंत सीज किया जाएगा. साथ ही उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को बाइक न दें और न ही उन्हें किसी की बाइक चलाने दें. उन्होंने बताया कि नगर के स्कूल प्रबंधकों से भी अपील की गई है कि वह अभिभावकों को इसके प्रति जागरुक करें.