उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीपीयू ने 133 नशीले इंजेक्शनों के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार - सिटी पेट्रोल यूनिट काशीपुर

सिटी पेट्रोल यूनिट (सीपीयू) ने दो आरोपियों को नशे के इंजेक्शनों की खेप के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों को एनडीपीएस एक्ट के तहत चालान कर न्यायालय में पेश किया है.

arrested
गिरफ्तार

By

Published : Feb 29, 2020, 3:05 PM IST

काशीपुर: सिटी पेट्रोल यूनिट (सीपीयू) नशे के खिलाफ लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने दो आरोपियों को नशे के इंजेक्शनों की खेप के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से भारी मात्रा में अवैध नशीले इंजेक्शन बरामद किए है. साथ ही दोनों को एनडीपीएस एक्ट के तहत चालान कर न्यायालय में पेश किया है.

सीपीयू के द्वारा की गई चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने दो आरोपियों को नशे के इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया है. सीपीयू टीम के एसआई कैलाश पुरी अपने सहयोगी स्टाफ के साथ स्टेशन रोड पर चेकिंग रहे थे. इस दौरान उन्होंने दो संदिग्ध युवकों को दबोच लिया. उन्होंने तलाशी में उनके कब्जे से 133 अवैध नशीले इंजेक्शन बरामद किए.

ये भी पढ़ें:अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बड़ी मात्रा में कच्ची शराब बरामद

पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों की पहचान बब्लू सिंह निवासी ईदगाह रोड रामनगर और प्रेम नंदन निवासी अल्मोड़ा के रूप में हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details