उत्तराखंड

uttarakhand

गंगे बाबा मंदिर की गौशाला से गाय चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चोर

By

Published : Nov 27, 2020, 3:34 PM IST

Updated : Nov 27, 2020, 4:46 PM IST

पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

kashipur
सीसीटीवी में कैद हुए चोर

काशीपुर: मोहल्ला कानून गोयान में स्थित गंगे बाबा मंदिर की गौशाला से गाय को चोरी करने का मामला सामने आया है. गाय चोरी की ये पूरी घटना मंदिर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. गंगे बाबा मंदिर समिति के महंत और मुख्य प्रबंधक ने कटोराताल पुलिस चौकी में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चोर.

गंगे बाबा मंदिर के मुख्य प्रबंधक सतनामदास ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि मंदिर के अन्दर एक गौशाला है, जहां गायों का पालन पोषण होता है. बीती 24 नवंबर सुबह को जब वे गायों को चारा डालने गए तो देखा कि वहां से एक जर्सी गाय गायब थी. काफी खोजबीन करने के बाद भी गाय नहीं मिली.

पढ़ें-खटीमा: विधायक धामी ने किया 6 करोड़ 87 लाख की योजनाओं का शिलान्यास

इसके बाद उन्होंने मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी की फुटेज देखा तो पता चला कि रात को करीब एक बजे दो व्यक्ति गाय को लेकर जा रहे हैं. मंदिर के प्रभारी महंत लाखनदास ने कहा कि घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस चोरों का कोई सुराग नहीं लगा पायी है.

Last Updated : Nov 27, 2020, 4:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details