काशीपुरः आदर्श गांव बसई का मंझरा में सूर्या फाउंडेशन आदर्श गांव योजना के तहत चार दिवसीय गौ उत्पाद प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में पहुंचे मुख्य अतिथि सूर्या रोशनी लिमिटेड के वरिष्ठ महाप्रबंधक संजीव कुमार, सूर्या संस्कार केंद्र के शिक्षक रणधीर सिंह सैनी और गौ उत्पाद प्रशिक्षण प्रमुख संजय तिवारी के द्वारा भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया गया. शिविर के प्रथम दिन स्वयं सहायता समूह की 40 महिलाओं को धूपबत्ती बनाना सिखाया गया.
सूर्या फाउंडेशन के द्वारा आदर्श गांव बसई का मझरा में आयोजित चार दिवसीय गौ उत्पाद प्ररशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजीव कुमार ने गाय के महत्व को बताते हुए कहा कि गाय ही एक ऐसा पशु है, जिसे हम सभी मां कहकर पुकारते हैं. गाय हमारे जीवन में बहुत उपयोगी है. वर्तमान समय में गांव में भी धीरे-धीरे पशुधन कम होते जा रहे हैं. यह एक अच्छा प्रयास है पशुधन को बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आत्मनिर्भर भारत का जो अभियान है, वह भी साकार हो पाएगा. साथ ही इससे महिलाओं को भी रोजगार मिलेगा और महिलाएं भी आत्मनिर्भर हो पाएंंगी.