उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में कोरोना से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर, यहां मिलेगी आपको - corona news uttarakhand

प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. रोज कोरोना संक्रमण के नए मामले समाने आ रहे हैं.

covid 19
covid 19

By

Published : Aug 12, 2020, 7:39 PM IST

Updated : Aug 12, 2020, 8:53 PM IST

उधम सिंह नगर/ कोटद्वार/ डोईवाला/नैनीताल/रुड़की: प्रदेश में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. आज कोरोना से उधम सिंह नगर में तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं, कोटद्वार में एक कोरोना संदिग्ध की मौत हुई है. जिसके बाद उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. रुड़की में तैनात पुलिस कर्मी की उपचार के दौरान मौत के बाद उन्हें पुलिस अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी. साथ ही सब्जी मंडी में कोरोना पल्लेदारों के संक्रमित पाए जाने के बाद मंडी को सील कर दिया गया है. वहीं, काशीपुर में आज 6 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिनमें चार आशा वर्कर भी शामिल हैं.

खटीमा में कोरोना से पहली मौत

उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में कोरोना से मौत का पहला मामला सामने आया है. खटीमा के राजीव नगर निवासी 56 वर्षीय व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, परिजनों ने खटीमा हॉस्पिटल में इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. वहीं, खटीमा नागरिक चिकित्सालय के कोरोना नोडल अधिकारी डॉक्टर बीपी सिंह के अनुसार, कंट्रोल रूम से उनके पास फोन आया था कि राजीव नगर निवासी एक व्यक्ति को सांस लेने में तकलीफ हो रही है. सूचना के बाद नागरिक चिकित्सालय की टीम ने पीड़ित मरीज को उसके घर से खटीमा नागरिक अस्पताल पहुंचाया.

खटीमा में कोरोना से पहली मौत.

वहीं, पीड़ित मरीज के रेपिड एटिंजन टेस्ट में उसके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. मरीज को इलाज हेतु रुद्रपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया था. जहां पीड़ित मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

बाजपुर और गदरपुर में दो की मौत
उधमसिंह नगर जिले में कोरोना से मौत का सिलसिला थमने का नाम ही नही ले रहा है. ताजा मामला है बाज़पुर और गदरपुर का है,जहां कोरोना से दो मौते हुई हैं. बाज़पुर में एक 55 वर्षीय महिला की सांस लेने में दिक्कत के चलते मौत हो गई. जबकि गदरपुर में स्वास्थ्य खराब होने के बाद हल्द्वानी भर्ती एक शख्स ने दम तोड़ दिया. दोनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. प्रशासन की टीम ने दोनों जगहों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है.

कोटद्वार में कोरोना संदिग्ध की मौत

कोविड केयर सेंटर कौड़िया में भर्ती एक युवक की अचानक तबीयत खराब हुई. जिसके बाद उसे बेस चिकित्सालय कोटद्वार रेफर किया गया. लेकिन रास्ते में ही युवक की मौत हो गई. बेस चिकित्सालय के डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा व कोरोना वायरस की जांच के लिए सैंपल ले लिया है.

अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक, धुमाकोट निवासी 45 वर्षीय युवक दो दिन पहले अपने इलाज के लिए कोटद्वार आया था और स्टेशन रोड स्थित भरत भूमि होटल में ठहरा था. मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्टेशन रोड के होटल से 5 लोगों को कोविड केयर सेंटर कौड़िया भर्ती किया. पांचों लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपल बुधवार को लिये जाने थे, तभी उस युवक की तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई.

ये भी बताना जरूरी है कि 6 अगस्त को अमृतसर से एक युवक कोटद्वार पहुंचा था, तब उसकी कोरोना जांच के लिए सैंपल कौड़िया चैक पोस्ट पर लिया गया था. युवक कोटद्वार के भरत भूमि होटल में ठहरा था. अगले दिन वह कोटद्वार से अमृतसर के लिए निकल गया था, जिसकी कोरोना जांच की रिपोर्ट 11 अगस्त को पॉजिटिव पाई आयी थी. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आनन-फानन में होटल के पांच कर्मचारियों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया. उनका सैंपल बुधवार को लिया जाना था, लेकिन इससे पहले ही एक युवक की तबीयत खराब हो गई और उसकी मौत हो गई.

रुड़की में इलाज के दौरान पुलिसकर्मी ने तोड़ा दम

रुड़की की गंगनहर कोतवाली में तैनात एक पुलिसकर्मी की उपचार के दौरान मौत हो गई. जिससे पुलिस प्रशासन में शोक की लहर दौड़ गई है. कोतवाली में पुलिसकर्मी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई. बता दें जनपद चमोली निवासी 2002 बैच का सिपाही वर्तमान में रुड़की गंगनहर कोतवाली में तैनात था. उक्त पुलिसकर्मी को कोरोना काल मे ड्यूटी करने के दौरान होम क्वारंटाइन किया गया था. जहां अचानक तबियत बिगड़ने पर उसे देहरादून के सीएमआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

पुलिसकर्मी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि.

सब्जी मंडी सील

कोरोना ने रुड़की की सब्जी मंडी को भी अपनी चपेट में ले लिया है. मंडी समिति में मंगलवार को 11 पल्लेदार और दो आढ़ती कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद से प्रशासन में हड़कम्प मचा हुआ है. रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंडी पहुंचकर चार दिन के लिए मंडी को बन्द कराते हुए पूरे मंडी परिसर को सैनिटाइज कराने का कार्य शुरू करवा दिया है. तब तक मंडी का कार्य बाहर से ही संचालित किया जाएगा. इसके साथ ही मंडी के आढ़ती और पल्लेदारों की सैम्पलिंग की जा रही है.

काशीपुर में 6 लोगों में कोरोना की पुष्टि

काशीपुर में आज 6 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. इनमें राजकीय चिकित्सालय की चार आशा वर्कर भी शामिल हैं. इन सभी के सैंपल पांच अगस्त को लिये गये थे. कोरोना नोडल स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमरजीत साहनी ने बताया कि सभी को कोविड-19 उपचार भेज दिया है.

पढ़ेंःकोरोना: 19 अगस्त तक ई-पास वेबसाइट स्लॉट फुल, घनघना रहे कंट्रोल रूम के फोन

मास्क न पहनने वालों के खिलाफ एक्शन

उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना वायरस मामलों पर रोकथाम लगाने के लिए एसडीएम निर्मला बिष्ट ने मोर्टा संभाल लिया है. एसडीएम ने प्रशासन की टीम के साथ शहर में घूम-घूम कर मास्क न लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की. प्रशासन की टीम ने 2 दर्जन से ज्यादा लोगों के चालान किए. इस दौरान एसडीएम ने लोगों को कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए स्थानीय प्रशासन का सहयोग करने और नियमों का पालन करने की अपील भी की.

डोईवालाः कोरोना पर गंभीर नहीं सरकार, कांग्रेस ने फूंका पुतला

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष गौरव चौधरी के नेतृत्व में सरकार का पुतला दहन कर अपना आक्रोश व्यक्त किया. जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि उत्तराखंड सरकार कोरोना संक्रमण को रोकने में पूरी तरह फेल हो गई है. सरकार अपने ऑफिस और घर से बाहर नहीं निकल पा रही है और आम जनता कोरोना संक्रमण की मार झेल रही है. बाहर से आने जाने वालों की कोई नियमित जांच नहीं हो पा रही है. गांव-शहरों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है. शराब के ठेकों में जमकर भीड़ हो रही है ओर डोईवाला हॉस्पिटल सुविधाओं के अभाव में खुद बीमार है. लेकिन सरकार अपने घर से बाहर नहीं निकल रही है.

कोरोना ड्यूटी में लगे जवान का मनाया जन्मदिन.

नैनीताल में कोरोना ड्यूटी दे रहे पुलिस जवानों का मनाया जन्मदिन

मंगलवार को नैनीताल के स्थानीय युवाओं ने कोरोना डयूटी में लगे पुलिस के जवानों का जन्मदिन मनाया. इस मौके पर केक भी काटा गया. स्थानीय युवाओं ने कहा कि पुलिस के जवान लगातार कोविड-19 की ड्यूटी कर रहे हैं. किसी भी तीज, त्यौहार और जन्मदिन के मौके पर अपने परिवार से दूर रहकर जनता की सेवा कर रहे हैं. ऐसे में उनके द्वारा कोरोना वॉरियर्स का जन्मदिन मनाकर उनका मनोबल मजबूत किया जा रहा है.

Last Updated : Aug 12, 2020, 8:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details