उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जुलूस के दौरान पुलिस पर पथराव करने के मामले में कई नेताओं को जारी हुआ नोटिस - बारह वफात जुलूस रुद्रपुर

पुलिस पर पथराव करने पर 34 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसके बाद से मामला कोर्ट में चल रहा था. कोर्ट से समन जारी होने के बाद भी आरोपी अदालत नहीं पहुंचे. जिसके बाद कोर्ट ने कई लोगों को नोटिस जारी किया है.

जिल कोर्ट रुद्रपुर.

By

Published : Sep 30, 2019, 5:56 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 7:19 PM IST

रुद्रपुर: 2010 में बारह वफात जुलूस को लेकर मचे बबाल पर अब कई नेताओं पर गाज गिर सकती है. जिला कोर्ट ने कई नेताओं के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया है. जिसमें कई बड़े नाम शामिल हैं. मामले में नौं साल पहले 34 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.

एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा

मामला साल 2010 का है. दरअसल, बारह वफात जुलूस को बाजार से निकालने को लेकर पुलिस प्रशासन और स्थानीय लोगों की आपस में झड़प हो गई थी. जिसके बाद कई घंटों तक बाजार में अफरा तफरी का माहौल रहा था. इस दौरान भीड़ द्वारा पुलिसकर्मियों पर पथराव किया गया. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया था. इस दौरान पांच पुलिसकर्मियों के साथ ही कई लोग चोटिल हो गए थे.

पढे़ं-देहरादून और हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर मिलेगी कुल्हड़ में चाय, जानिए क्या वजह

घटना के बाद मामले में कोतवाल एमएस नेगी द्वारा 34 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. जिसके बाद से मामला कोर्ट में चल रहा था. अब मामले में लंबे समय से नदारत आरोपियों को नोटिस जारी कर दिया गया है.

इसमें बीजेपी और कांग्रेसी नेताओं के साथ-साथ कई स्थानीय लोगों के भी नाम शामिल हैं. बीजेपी के वर्तमान जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, बीजेपी विधायक के भाई संजय ठुकराल, कांग्रेसी नेता हिमांशु गाबा, पूर्व मेयर के पति सुरेश कोली, व्यपारी नेता राजेश बंसल सहित कई लोगों को कोर्ट द्वारा नोटिस जारी किया गया है.

वहीं एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा ने बताया कि मामला 2010 का है. इस दौरान बारह वफात जुलूस को लेकर बबाल हो गया था. जिसके बाद अब कोर्ट से आरोपियों के खिलाफ नोटिस जारी हुए हैं. उन्होंने कहा कि कोर्ट के आदेश के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 30, 2019, 7:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details