रुद्रपुर: 2 अक्टूबर 2011 को हुए सांप्रदायिक दंगे में एक व्यक्ति की हत्या मामले में आरोपी पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल को कोर्ट ने बड़ी राहत दी है. एडीजे थर्ड की कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में ठुकराल को दोष मुक्त कर दिया है. वहीं, पूर्व विधायक ने कोर्ट के निर्णय को न्याय की जीत करार दिया है.
दरअसल, 2 अक्टूबर 2011 को रुद्रपुर में भड़के दंगे में 4 लोगों की हत्या हुई थी. इसी दंगे में हुई एक हत्या के मामले में राजकुमार ठुकराल के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था. इस दंगे की जांच सीबीसीआईडी ने की थी. मुकदमा दर्ज होने के बाद राजकुमार ठुकराल गिरफ्तारी से बचने के लिए 6 महीने तक फरार रहे थे.