उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर नगर निगम में पार्षदों ने बोर्ड बैठक में दिया धरना, मानदेय देने की मांग - Councilors protest

काशीपुर के सभी पार्षद मानदेय की मांग को लेकर नगर निगम में हुई बोर्ड बैठक के दौरान धरने पर बैठ गए. इस दौरान पार्षद संघ अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो हम अगली बैठक का बहिष्कार करेंगे.

kashipur
पार्षदों का धरना

By

Published : Mar 2, 2020, 6:54 PM IST

काशीपुर:नगर निगम में बोर्ड बैठक के दौरान मानदेय की मांग को लकेर काशीपुर के सभी पार्षदों ने बैठक परिसर में ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. संघ अध्यक्ष अनिल कुमार के नेतृत्व में सभी पार्षदों ने नगर निगम के सभागार में ही धरना शुरू कर दिया. साथ ही चेतावनी दी कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो वे अगली बोर्ड बैठक का बहिष्कार करेंगे.

पार्षदों का धरना

आपको बता दें कि काशीपुर नगर निगम में बोर्ड की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें भाग लेने के लिए सभी 40 वार्डों के पार्षद नगर निगम के सभागार पहुंचे. इस दौरान मानदेय की मांग को लेकर पार्षद संघ अध्यक्ष अनिल कुमार के नेतृत्व में सभी पार्षद नगर निगम के सभागार में धरने पर बैठ गए.

इस दौरान पार्षद संघ अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश की ठाकुरद्वारा तहसील में स्थित नगर पालिका में पालिका अध्यक्ष का मानदेय 50 हजार और सभासदों का मानदेय 15 हजार रुपए निर्धारित है. जिसकी सूचना समाचार पत्रों के माध्यम से मिलने पर उन्होंने नगर निगम की मेयर उषा चौधरी और एमएनए बंशीधर तिवारी के समक्ष मानदेय की मांग रखी.

ये भी पढ़े:SC/ST एंप्लाइज फेडरेशन का दावा, बजट सत्र में करेंगे दिन रात काम

पार्षद संघ अध्यक्ष अनिल कुमार ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मानदेय की मांग पूरी नहीं होती है तो पार्षद संघ अगली बोर्ड बैठक का बहिष्कार करेगी. वहीं, नगर निगम की बोर्ड बैठक में 14 बिंदुओं पर चर्चा की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details