गदरपुर:नगर पालिका अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाते हुए सभासदों ने कार्यालय की तालाबंदी करके जमकर धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने स्थानीय प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द मांगे पूरी नही होगी तो उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.
बता दें कि आज नगरपालिका के सभासदों ने पालिका अध्यक्ष गुलाम गोस पर गंभीर आरोप लगाते हुए नगर पलिका कार्यालय की तालाबंदी की. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए. सभासद परमजीत सिंह पम्मा ने कहा कि अध्यक्ष गुलाम गोस द्वारा लगातार गदरपुर की एक ही संस्था से चार गुनी कीमत पर सामान खरीदा जा रहा है. जिसके लिए पूर्व से लिखित में शिकायत कर ठेकेदारों की पेमेंट रोकने के कहा था, लेकिन बोर्ड की बैठक के बावजूद ठेकेदारों की पेमेंट रोकी नही गई है.