काशीपुर: कोरोना संक्रमण के चलते करीब छह माह बाद हुई नगर निगम बोर्ड बैठक में निगम की आय वृद्धि के मुद्दे पर पार्षदों ने कम टैक्स वसूली होने पर जमकर हंगामा किया. इस दौरान पार्षदों ने टैक्स विभाग पर कार्य में लापरवाही का आरोप लगाते हुए टैक्स विभाग के कर्मियों के बदलने तक की मांग की. जिस पर मेयर ऊषा चौधरी ने टैक्स विभाग के अधिकारियों व कर्मियों की कड़ी फटकार लगाई और भविष्य में टैक्स वसूली में लापरवाही न बरतने की चेतावनी दी.
बता दें, बीते गुरुवार को नगर निगम सभागार में निगम बोर्ड की बैठक होनी थी. लेकिन भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व नगर पालिका के पूर्व सदस्य नरेंद्र मानस के आकस्मिक निधन होने पर श्रद्धांजलि सभा कर बोर्ड बैठक को स्थगित कर दिया गया था. जिसके बाद बीते रोज मेयर ऊषा चौधरी व नगर आयुक्त गौरव सिंघल की मौजूदगी में निगम बोर्ड की बैठक शुरू हुई.
बैठक शुरू होते ही पार्षदों ने टैक्स वसूली को लेककर हंगामा शुरू कर दिया. पार्षदों ने टैक्स विभाग पर टैक्स वसूली में लापरवाही का आरोप लगाया है. इस दौरान पार्षद फिरोज हुसैन ने कई ऐसे संस्थानों के नाम गिनाए जिनसे टैक्स वसूली में लापरवाही बरती गई है.