रुद्रपुर: नगर निगम में उपनेता व वार्ड नंबर 21 से पार्षद अमित मिश्रा का 15 जनवरी की रात अज्ञात बदमाशों द्वारा अपहरण करने का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. मामले में पार्षद की मां ने पुलिस को तहरीर सौंपी है. मामले में पुलिस कई टीम बनाकर उत्तर प्रदेश में डेरा डाले हुए है.
जानकारी के अनुसार 15 जनवरी की रात नगर निगम रुद्रपुर के पार्षद अमित मिश्रा को उन्हीं के दफ्तर से अज्ञात बदमाशों द्वारा अपहरण कर लिया गया. पीड़िता की मां द्वारा कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी गयी है. पुलिस ने मामले में अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है. तहरीर में कहा गया है कि उनका बेटा 15 जनवरी को अपने कार्यालय रामपुर रोड़ डिग्री कालेज में बैठा था. इसी बीच उन्होंने घर फोन कर कहा था कि मोबाइल की बैटरी खत्म होने वाली है और कुछ देर में घर लौटेंगे. इससे पहले वह किराए के पैसे लेने जा रहे हैं.