काशीपुर: नगर निगम की पहली बोर्ड बैठक बुधवार को हंगामे और बहिष्कार की भेंट चढ़ गई. पार्षदों का आरोप है कि निगम की बोर्ड बैठक में 4 दिन पहले एजेंडा नहीं दिया गया. इस बात से नाराज पार्षदों ने नगर निगम की बोर्ड बैठक का बहिष्कार कर प्रदर्शन किया.
काशीपुर में लोकसभा चुनाव की अधिसूचना समाप्त होने के बाद नगर निगम की पहली बोर्ड बैठक बुधवार को आयोजित होने वाली थी, लेकिन बोर्ड बैठक का एजेंडा नहीं मिलने के कारण पार्षदों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया. साथ ही पार्षदों ने जमकर नारेबाजी की.
हंगामे की भेंट चढ़ा काशीपुर नगर निगम बोर्ड बैठक. पार्षदों का आरोप था कि बोर्ड बैठक का एजेंडा बैठक के आयोजन से लगभग 4 दिन पहले दिया जाता है, लेकिन इस बोर्ड बैठक का एजेंडा पार्षदों को नहीं दिया गया. साथ ही कुछ पार्षदों को बैठक का एजेंडा कल दिया गया तो कुछ पार्षदों को बैठक शुरू होने से तक भी नहीं दिया गया.
ये भी पढ़ें:सर्दियों में अब पशुपालकों को नहीं होगी चारे की कमी, मिलेगा मक्के से बना साइलेज
पार्षदों में इस बात को लेकर भी रोष व्याप्त था कि उनके द्वारा नगर निगम की बोर्ड की बैठक दो-तीन दिन आगे बढ़ाने को लेकर पूर्व में ज्ञापन भी दिया था, जिस पर कोई सुनवाई नहीं हुई. 4 दिन पहले बैठक का एजेंडा नहीं दिए जाने से खफा पार्षदों ने नारेबाजी कर बैठक का बहिष्कार कर दिया.