रुद्रपुर: नगर निगम द्वारा पानी निकासी के लिए बनाई गई पुलिया 6 माह में ही क्षतिग्रस्त हो गई. पुलिया का एक हिस्सा खराब गुणवत्ता के कारण एक ओर से बैठ गया है. जिसके बाद कांग्रेस पूरे मामले में मेयर रामपाल को आड़े हाथों ले रही है. साथ ही मेयर पर कई गंभीर आरोप लगा रही है. मेयर ने मामले में तीन सदस्यों की कमेटी बना दी है. उन्होंने कहा कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
रुद्रपुर में 6 महीने में क्षतिग्रस्त हुई पुलिया, कांग्रेस पार्षद ने मेयर पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप - Bridge was damaged in Rudrapur
रुद्रपुर में पुलिया छह माह में ही क्षतिग्रस्त होने पर कांग्रेस ने मेयर पर गंभीर आरोप जड़े हैं. कांग्रेस पार्षद का आरोप है कि मेयर अपने चहेतों को कार्य दे रहे हैं, जो गुणवत्ता की अनदेखी कर रहे हैं, जिसकी तस्वीर सामने है. कांग्रेस पार्षद ने मामले में कार्रवाई की मांग की है.
नगर निगम रुद्रपुर द्वारा 6 माह पूर्व पानी की निकासी के लिए बनाई गई पुलिया खराब गुणवत्ता की भेंट चढ़ गई. नाली पर डाला गया लिंटर एक ओर से क्षतिग्रस्त हो गया है. जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अब कांग्रेस पार्षद मेयर रामपाल सिंह पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं. कांग्रेस पार्षद मोहन खेड़ा ने बताया कि रुद्रपुर नगर निगम के मेयर ने अपने चहेतों को पुलिया निर्माण का काम दिया था.
पढ़ें-कोर्ट पहुंचा दून मेयर आय से अधिक संपत्ति मामला, 2 मई को होगी सुनवाई
अब पुलिया भ्रष्टाचार की भेट चढ़ चुकी है. नाली के ऊपर बनाई गई पुलिया 6 माह में ही क्षतिग्रस्त हो गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि मेयर अपने चहेतों को कम बिलों पर टेंडर दे रहे हैं. जिससे काम में गुणवत्ता की अनदेखी की जा रही है. उन्होंने ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं मेयर रामपाल सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन सदस्यों की कमेटी बना दी है. मेयर ने कहा कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.