उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गुरुद्वारा बाजार में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

नानकमत्ता-गुरुद्वारा मार्किट में एक दुकान में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई. वहीं, रात्रि गश्त पर निकली पुलिस ने इस सूचना दमकल विभाग को दी. आग इतनी भीषण थी कि दमकलकर्मियों को आग पर काबू पाने में खूब मशक्कत करनी पड़ी.

गुरुद्वारा बाजार में लगी आग

By

Published : Sep 15, 2019, 7:58 PM IST

नानकमत्ताः गुरुद्वारा मार्किट में शॉर्ट सर्किट से एक दुकान में अचानक आग लग गई. जिसके बाद आनन-फानन में इस घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई. हालांकि, जबतक दमकलकर्मी आग पर काबू पाते तबतक लाखों का सामान जलकर खाक हो गया था.

घटना शनिवार की है. जब देररात नानकमत्ता-गुरुद्वारा मार्किट में एक दुकान में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई. वहीं, रात्रि गश्त पर निकली पुलिस ने इस सूचना दमकल विभाग को दी. आग इतनी भीषण थी कि दमकलकर्मियों को आग पर काबू पाने में खूब मशक्कत करनी पड़ी.

यो भी पढ़ेंःहरीश रावत ने त्रिवेंद्र सरकार पर साधा निशाना, बताया 'मैजिक' सरकार

हालांकि, जबतक आग पर काबू पाया गया. तबतक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था. वहीं, दुकान स्वामी की पत्नी महेंदर कौर ने बताया की उनके पति नरेंदर सिंह काफी दिनों से बीमार हैं. जिसके कारण वो ही दुकान चला रही है. उन्होंने बताया कि आग के कारण उन्हें लाखों का नुकसान हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details