उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आंगनबाड़ी केंद्रों पर पुष्टाहार वितरण में भ्रष्टाचार की शिकायत, तहसीलदार ने दिए जांच के आदेश - खटीमा न्यूज

पुष्टाहार वितरण में भ्रष्टाचार की शिकायत आने पर तहसीलदार ने संबंधित अधिकारियों को जांच के आदेश दिए हैं.

खटीमा

By

Published : Aug 14, 2019, 9:58 PM IST

खटीमा: उधम सिंह नगर जिले की खटीमा तहसील के मजरा फार्म गांव में आंगनबाड़ी केंद्रों पर बांटे जाने वाले पुष्टाहार यानी टीएचआर में भारी अनियमितता का मामला सामने आए है. मजरा गांव के कमल सिंह ने मामले की शिकायत तहसीलदार खटीमा युसूफ अली से की है.

आंगनबाड़ी केंद्रों पर भ्रष्टाचार की शिकायत

पढ़ें- उत्तराखंड में यहां स्थित है कुबेर का एकमात्र मंदिर, चांदी का सिक्का ले जाने से नहीं होती धन की कमी

कमल सिंह ने तहसीलदार को दी अपनी शिकायत में कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को और टीएचआर सामग्री दलिया, सूजी, सत्तू, चना, मूंग की दाल, बड़ी और नमक आदि के पैकेट दिए गए है. लेकिन इन पैकेटों में सामग्री की मात्रा निर्धारित मानकों से कम है. इसके साथ ही दलिया, सूजी, सत्तू, बड़ी और चने की गुणवत्ता भी अच्छी नहीं है. इसके अलावा आयोडीन नमक भी लोकल कंपनी का दिया जा रहा है. इसलिए शिकायतकर्ता ने प्रशासन से इस भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस पर विंग कमांडर अभिनंदन को मिलेगा वीर चक्र

इस मामले में तहसीलदार खटीमा ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर बांटे जाने वाली टीएचआर सामग्री मानक के अनुरुप नहीं दिए जाने की बात सामने आई है. साथ ही उन्होंने बताया कि लाभार्थियों को दी जाने वाली सामग्री की गुणवत्ता अच्छी नहीं है. इसीलिए संबंधित विभाग को जांच के आदेश कर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details