खटीमाः स्थानीय खटीमा डिग्री कॉलेज में छात्रों की अनुरक्षण राशि का दुरुपयोग का मामला सामने आया है. महाविद्यालय प्रशासन पर इस संबंध में आरोप लगाया जा रहा है. पूरा मामला डिग्री कॉलेज में सीसी रोड निर्माण से संबधित है. जानकारी के अनुसार किसी निर्माण एजेंसी के बिना ही डिग्री कॉलेज में समिति का गठन कर कालेज में गुणवत्ता विहीन सीसी मार्गों का निर्माण कर दिया गया है. कॉलेज प्रशासन द्वारा निर्माण कार्यों में किये गये गोलमाल की जांच की मांग उठने लगी है.
उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा स्थित हेमवती नंदन बहुगुणा महाविद्यालय में लघु निर्माण समिति द्वारा लाखों रुपए की लागत से बनाई जा रही सीसी रोड बनाई गई है. इस कार्य में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग कर कॉलेज के पैसे को ठिकाने लगाने का कार्य किया जा रहा है. कॉलेज में जहां इस निर्माण कार्य के लिए किसी भी तकनीकी एजेंसी को हायर नहीं किया गया है, वहीं कॉलेज की निर्माण समिति द्वारा पुरानी ईंटों को को बिछाकर उसके ऊपर सीमेंट की चुनाई कराई जा रही है. ऐसे में इस गुणवत्ता विहीन सीसी मार्ग के ज्यादा टिकने की संभावना नहीं है. जबकि कालेज प्रबंधन द्वारा छात्रों की अनुसरण राशि का इस निर्माण कार्य में प्रयोग कर गोलमाल की साजिश की जा रही है.